कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पी गुरुराजा ने भारोत्तोलन में भारत को रजत पदक दिलाया
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किये जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत को पहला पदक प्राप्त हुआ. भारोत्तोलन में पी गुरुराजा ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला.
गुरुराजा ने पुरुषों की वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में 56 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल की शुरुआत में ही भारत ने अपना दबदबा कायम कर लिया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स में पी गुरुराजा का प्रदर्शन
• पच्चीस वर्षीय गुरुराजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दोहराते हुए 249 किलो (111 और 138 ) वजन उठाया.
• मलेशिया के तीन बार के चैम्पियन मोहम्मद इजहार अहमद ने खेलों में नया रिकार्ड बनाते हुए 261 किलो (117 और 144) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
• श्रीलंका के लकमल चतुरंगा को कांस्य पदक मिला.
पी गुरुराजा के बारे में जानकारी
• गुरुराजा मूल रूप से कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में स्थित कुंडूपारा के रहने वाले हैं.
• उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में वेटलिफ्टिंग में करियर शुरू किया था.
• गुरुराजा एयरफोर्स में कार्यरत हैं. गुरुराजा ने वर्ष 2016 के साउथ एशियन गेम्स में 56 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता था. उस समय उन्होंने कुल 241 किग्रा वजन उठाया था.
• इसी वर्ष उन्होंने पेनांग में कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीता.
• उन्होंने 249 किलोग्राम (स्नैच में 108 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 141 किग्रा ) वजन उठाया था.
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स-2018
कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है, जो कि 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 के मध्य गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा. आस्ट्रेलिया इससे पहले चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में मेलबर्न में इन खेलों की मेजबानी की थी. आस्ट्रेलिया इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ और 1982 में ब्रिसबेन में भी इन खेलों का आयोजन कर चुका है.
EmoticonEmoticon