CGPSC ने 40 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके सहायक भौमिकवद व खनि निरीक्षक पद के साथ 9 बैकलॉग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके सहायक भौमिकवद व खनि निरीक्षक पद के साथ 9 बैकलॉग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भौमिकवद, खनि निरीक्षक के साथ बैकलॉग पदों के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय किए गए हैं।
सहायक भौमिकीविद् पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भू-विज्ञान (जियोलॉजी) में स्नातकोत्तर की डिग्री या प्रायोगिक भू-विज्ञान में अनुप्रयुक्त भू-विज्ञान (एप्लाइड जियोलॉजी) में एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
खनि निरीक्षक पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भू-विज्ञान (जियोलॉजी) में स्नातक की डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
रिक्त पदों की संख्या :
- सहायक भौमिकीविद् : 9
- खनि निरीक्षक : 22
आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01-01-2018 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष की उम्र के बीच होनी चाहिए। वहीं यदि उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है तो उसे आयु सीमा में 40 वर्ष तक छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
वेतनमान :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है :
- सहायक भौमिकीविद् पद के लिए वेतनमान - 56,100 /- रुपए
- खनि निरीक्षक पद के लिए वेतनमान - 28,000 /- रुपए
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जोकि छत्तीसगढ़ अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैरक्रीमीलेयर) व नि:शक्तता से ग्रस्त उम्मीदवारों को 300 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 400 रुपए शुल्क देना होगा।
आवेदन करें : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद ऑनलाइन फार्म भरें।
EmoticonEmoticon