Thursday, 26 April 2018

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार दो महिला जस्टिस होंगी नियुक्त

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार दो महिला जस्टिस होंगी नियुक्त

Chhattisgarh High Court will appoint two women judges for the first time

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार दो महिला जस्टिस नियुक्त होंगी। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत तीन वरिष्ठ जस्टिस के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट से भेजे गए सात नाम में से चार की नियुक्ति की अनुशंसा की है। वरिष्ठता के आधार पर बार कोटा से एक और बेंच कोटा से तीन नाम को हरी झंडी मिली है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कॉलेजियस की बैठक के बाद बार कोटे से चार अधिवक्ता और बेंच कोटे से तीन न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए थे। सीजेआई दीपक मिश्रा, वरिष्ठ जस्टिस जे. चेलमेश्वर और जस्टिस रंजन गोगोई के कॉलेजियम ने वरिष्ठता के आधार पर बार कोटे से अधिवक्ता पार्थ प्रतीम साहू, बेंच कोटे से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौरड़िया, मुख्य प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रायपुर विमला सिंह कपूर और रजिस्ट्रार विजलेंस रजनी दुबे के नाम की अनुशंसा की है। राष्ट्रपति द्वारा जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार दो महिला जस्टिस नियुक्त होंगी।

16 हो जाएगी सीजे सहित जजों की संख्या


छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे सहित 18 जस्टिस के पद स्वीकृत हैं। स्थापना के बाद से कभी भी 14 से अधिक जस्टिस नहीं रहे हैं। चार नए जस्टिस नियुक्त होने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 होगी। इससे लंबित मामलों में कमी आने की संभावना है। हाईकोर्ट में फरवरी 2018 की स्थिति में 60 हजार से अधिक प्रकरण लंबित हैं।


EmoticonEmoticon