राम झरना,रायगढ़
रायगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित खरसिया ब्लाक के रामझरना (भूपदेवपुर) जिले के दर्शानिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है जहां हर वर्ष जिले सहित आसपास के जांजगीर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जशपुर, महासमुंद व उड़ीसा के बरगढ़, झारसुगड़ा, बलागीर के हजारों लोग भ्रमण करने आते है। रामझरना में जब से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एल.एन.जायसवाल ने कार्यभार सम्हाला है तब से यह स्थान व्यवस्थित व सुदृढ हुआ है और आगंतुको को परिवारिक वातावरण मिलने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बसे रामझरना का आकर्षण मुख्य द्वार से लंबा रास्ता होते हुए घने जंगल के अंदर में प्राकृतिक रूप से बना जल कुंड है जहां से अनवरत जल बह रहा है पौराणिक मान्यता है कि प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास के समय पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ यहां आये थे तब सीता माता को प्यास लगी और भगवान श्रीराम ने बाण से धरती पर छेद किया और धरती माता ने भी अपनी पुत्री की प्यास बुझाने के लिये अपने गोद से जल की धारा बहाई थी।
1 comments so far
छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट जहा पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी इसके लिए गूगल पर सर्च करे :- IamChhattisgarh
EmoticonEmoticon