CWG 2018: भारत का 'स्वर्ण बटोरो' अभियान जारी, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा
21वें राष्ट्रमण्डल खेलों के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 मेडल प्राप्त किए। जिसके बाद भारत के कुल मेडल की संख्या 19 हो गई है। जिसमें 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पांचवें दिन भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी, टेबल टेनिस मेंस टीम इवेंट और बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने वेटलिफ्टिंग में पांच स्वर्ण , दो रजत और दो कांस्य पदक जीते और वह इस खेल की तालिका में शीर्ष पर रहा।
- मलेशिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय मेंस हॉकी टीम
- ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वालीं दांदूपुर की पूनम यादव के घर दूसरे दिन सोमवार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
- भारतीय महिलाओें के बाद पुरुषों ने भी जीता TT में गोल्ड
- गोल्ड कोस्ट में भारतीय बैडमिंटन टीम का जलवा, मिक्स्ड इवेंट में जीता गोल्ड
- राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली बनारस की पूनम यादव ने कहा कि, यह पदक मेरे माता-पिता और कोच को समर्पित है।
- सिंगापुर को हराकर भारतीय महिलाओं ने TT में जीता 7वां गोल्ड मेडल
- शूटिंग में भारत के नाम दो मेडल, मनु-हिना ने जीता क्रम से गोल्ड और सिल्वर मेडल
- दर्द में भी भारत को दिलाया 'गोल्ड', इस बात से खफा हैं सतीश
- महिलाओं की 53 किग्रा भार वर्ग में संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीता।
- राजागुरु ने सिल्वर और मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल भारत के नाम किया था।
EmoticonEmoticon