Tuesday, 6 March 2018

छत्तीसगढ़ के छह जिलों में और सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे

छत्तीसगढ़ के छह जिलों में और सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे

solar-power-plants-will-be-installed-in-six-districts-of-chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) प्रदेश के छह जिलों में और सोलर पॉवर प्लांट लगाएगा। केंद्र सरकार ने देशभर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की नीति बनाई है। इसके तहत 6 सौ करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में भी इस योजना के तहत सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है। योजना के तहत जशपुर, कोरबा, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिलों में 12 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे क्रेडा के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने कहा-सरकार की मंशा है कि आदिवासी और पिछडे इलाकों में सौर ऊर्जा के छोटे-छोटे प्लांट लगाए जाएं जिससे स्थानीय उपयोग की बिजली का उत्पादन हो और लोगों की आय भी बढ़े।

क्रेडा ने सोलर पॉवर प्लांट के लिए ग्रामीणों की छत किराए पर लेने की योजना भी बनाई है। प्रदेश में 159 स्कूल पूरी तरह से सौर ऊर्जा की बिजली से रौशन हो रहे हैं। राज्य सरकार के 31 अस्पतालों को भी सोलर एनर्जी से संचालित किया जा रहा है।

हाईकोर्ट की बिल्डिंग, मंत्रालय समेत दूसरे सरकारी भवनों में भी सोलर प्लांट लगाए गए हैं। सरकार बिलासपुर में 5 सौ मेगावाट का और राजनांदगांव में 250 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाने की योजना पर भी काम कर रही है। केंद्र सरकार ने छतों पर लगे सोलर प्लांट से 11.2 मेगावाट बिजली को पावर ग्रिड में सप्लाई करने को भी मंजूरी दी है। वित्तीय वर्ष 2018 में राज्य में 7 सौ मेगावाट सोलर एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य है।


EmoticonEmoticon