करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 मार्च 2018
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- फ्रांस
• बीसीसीआई की प्रशासक समिति द्वारा 07 मार्च 2018 को जारी हुए नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में किस तेज़ गेंदबाज़ को जगह नहीं मिली- मोहम्मद शमी
• नगालैंड की राजधानी कोहिमा में नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने जितने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली-10
• भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का मुख्यालय चेन्नई से किस राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया है- हरियाणा
• वह भारतीय आर्किटेक्ट किसे वास्तुकला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए प्रित्जकर प्राइज देने की घोषणा की गई – बाल कृष्ण दोशी
• वह पार्टी किसके सांसदों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश कैबिनेट से किस्तीफा देने का ऐलान किया – तेलगु देशम पार्टी
• हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गये 2% डीए के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए का कुल प्रतिशत है – 7%
• वह राज्य सरकार किसने हाल ही में विधुर पेंशन योजना आरंभ किये जाने की घोषणा की – हरियाणा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की – झुंझुनू
• वह रिपोर्ट किसमें बताया गया कि भारत में कामकाजी महिलायें पुरुषों की तुलना में 20 प्रतिशत कम वेतन प्राप्त करती हैं – मॉन्स्टर सैलरी इंडेक्स
• भारत और किस देश के बीच महिला कैदियों के साथ ही 18 वर्ष से कम आयु और 60 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों की रिहाई करने की बात पर सहमति बनी हैं- पाकिस्तान
• दिल्ली हाई कोर्ट की किस कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को 08 मार्च 2018 को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया- गीता मित्तल
EmoticonEmoticon