Sunday, 4 March 2018

प्रिंटर और प्रिंटर के गुण क्या है ?


प्रिंटर और प्रिंटर के गुण क्या है ?

types of printer

प्रिंटर क्या है?

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो दस्तावेज़ों (काग़ज़) और चित्रों को प्रिंट करता है, तथा जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में कनवर्ट करता है। यह एक बाह्य आउटपुट डिवाइस है यह डेटा प्रिंट करता है जो कंप्यूटर द्वारा संसाधित होता है। प्रिंटर को मोटे तौर पर दो समूहों में वर्गीकृत किया जाता है

प्रिंटर के गुण

प्रिंटर के 4 ऐसे गुण है इनकी वजह से सब इनकी तरफ आकर्षित होते है और इनका इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

1.  रंग – अगर आप अपनी किसी प्रेजेंटेशन से सम्बंधित जानकारियों को पेजो पर प्रिंट करवाना चाहते हो तो आपके लिए अपनी जानकारियों का सही कलर में होना जरुरी होता है. तो कलर प्रिंटर आपकी इस परेशानी को आसानी से दूर कर देता है. कलर प्रिंटर में 2 कार्ट्रिज इंक लगी होती है. एक ब्लैक इंक और दूसरी रंग इंक.

2. प्रस्ताव ( Resolution ) – पिंटर द्वारा प्रिंट किये गये पेपर के शब्दों का रंग और उनके सफाई से दिखने को ज्यादातर dot par inch में नापा जाता है और उसी से उसकी प्रस्तावना का पता चलता है. जितना ज्यादा प्रिंटर अच्छा resolution देता है उतनी ही साफ़ प्रिंट में सफाई आती है.

3. गति – प्रिंटर की प्रिंट करने की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए क्योकि जब आपको बहुत सारे पेपर को प्रिंट करना हो तो उन्हें समय पर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर की अच्छी स्पीड का होना बहुत आवश्यक होता है.

4. मेमोरी ( Memory ) – ज्यादाता प्रिंटर में बहुत कम मेमोरी आती है जिसको इस्तेमाल करने वाले बढ़वा सकते है. जितनी ज्यादा आपके प्रिंटर में मेमोरी होगी प्रिंटर भी उतनी ही ज्यादा गति से पेपर को प्रिंट करता है.


EmoticonEmoticon