Monday, 19 February 2018

नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायतों हेतु स्वच्छता निरीक्षक NNSI18 भर्ती परीक्षा

नगरीय प्रशाशन एवं विकास, छत्तीसगढ़ के  अंतर्गत (नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायतों हेतु ) स्वच्छता निरीक्षक NNSI 18 भर्ती परीक्षा 



आॅनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में

1. परीक्षा की तिथि - 01 अप्रैल 2018 (रविवार)

2. परीक्षा का समय: - पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 1ः15 बजे तक

3. आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 19.02.2018 (सोमवार)

4. आॅनलाइन आवेदन पत्र भर कर आॅनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 07.03.2018 (बुधवार), रात्रि 11ः59 बजे तक



5. व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 26.03.2018 (सोमवार)

6. परीक्षा केन्द्र: 05 संभागीय मुख्यालयों में  - अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग , जगदलपुर, रायपुर

7. परीक्षा शुल्क - -
 सामान्य वर्ग - 350/-
 अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन - 200/-


EmoticonEmoticon