Sunday, 8 October 2017

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FICS17) पद हेतु भर्ती परीक्षा- 2017 परीक्षा निर्देश

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FICS17) पद हेतु भर्ती परीक्षा- 2017

cg-vyapam-chhattisgarh-food-civil-supplies-inspector-recruitment-2017

छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण संचालनालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के 35 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। 

विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम  : छ.ग. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण संचालनालय।
पदों के नाम : खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Civil Supplies Inspector) – 35 पद।
पदों की संख्‍या : कुल 35 पद।

इसके लिए छ.ग. के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से दिनांक 06 अक्‍टूबर 2017 से 27 अक्‍टूबर 2017 तक छ.ग. व्‍यापमं के विभागीय वेबसाइट के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

परीक्षा निर्देश

1. परीक्षा की तिथि - 12 नवम्बर 2017 (रविवार)

2. परीक्षा का समय: - पूर्वान्ह ९ः०० बजे से  12ः15 बजे तक

3. परीक्षा केंद्र : 05 संभागीय मुख्यालयों में - अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर

4. परीक्षा शुल्क - 
 सामान्य वर्ग - 350/-
 अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन - 200/-

5. आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 06.10.2017 (शुक्रवार)

6. आॅनलाइन आवेदन पत्र भर कर आॅनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि - 27.10.2017 (शुक्रवार), रात्रि 11ः59 बजे तक

7. व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 06.11.2017 (सोमवार)



EmoticonEmoticon