Wednesday, 27 September 2017

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन, मार्गदर्शक सिद्धांत और मूल्य

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मार्गदर्शक सिद्धांत और मूल्य

National Rural Livelihood Mission Mission, Guiding Principles and Values

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मार्गदर्शक सिद्धांत

  1. गरीब लोगों में अपनी गरीबी मिटाने की मजबूत इच्छाशकित होती है। और इसके लिए उनमें भरपूर क्षमताएं भी हैं।
  2. गरीब लोगों में अपनी गरीबी मिटाने की मजबूत इच्छाशकित होती है। और इसके लिए उनमें भरपूर क्षमताएं भी हैं।
  3. गरीब लोगों की सहज क्षमताओं को उबारने के लिए उनकी सामाजिक एकजुटता के साथ-साथ सशक्त संस्थाएं बनाना बहुत जरुरी है।
  4. सामाजिक एकजुटता लाने, सशक्त संस्थाओं के निर्माण और सशकितकरण प्रकि्रया के लिए एक बाहय समर्पित और संवेदनशील सहायक संरचना की जरुरत है।
  5. जानकारी का प्रचार-प्रसार, कौशल विकास, उधार की सुविधा, बाजार तक पहुंच एवं आजीविका से जुड़ी अन्य सेवाए उपलब्ध कराने से गरीब लोग स्थायी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मूल्य


आजीविका-एनआरएलएम के तहत सभी गतिविधियों को संचालित करने वाले महत्वपूर्ण नैतिक मूल्य निम्न प्रकार हैं:

  1. समाज के अत्यंत गरीब लोगों को शामिल करना और सभी प्रकि्रयाओं में उनकी सार्थक भूमिका।
  2. सभी प्रकि्रयाओं और संस्थाओं की पारदर्शिता तथा जवाबदेही।
  3. योजना, उसके कि्रयान्वयन और निगरानी के सभी स्तरों पर गरीब लोगों और उनकी संस्थाओं का स्वामित्व और उनकी अहम भूमिका।
  4. समुदायिक आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता।

1 comments so far

छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट जहा पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी इसके लिए गूगल पर सर्च करे :- IamChhattisgarh


EmoticonEmoticon