Thursday, 21 September 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 सितम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 सितम्बर 2017

Current Affairs in a Line: 21st September 2017

इसमें प्रोजेक्ट इनसाइट, दंतचिकित्सनक (संशोधन) विधेयक आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

• ओएनजीसी ने हाल ही में भारत के इस क्षेत्र में 2 करोड़ टन तेल के भंडार की खोज की – अरब सागर

• जर्मनी की वह दिग्गज इस्पात कंपनी जिसके साथ टाटा स्टील ने यूरोपीय देशों में सामूहिक कारोबार के लिए विलय की घोषणा की – थाइसेनक्रप

• इस देश में निर्मित भारत को पहला उच्च क्षमता वाला रेल इंजन प्राप्त हुआ – फ्रांस

• सरकारी विभागों में काम में सुधार हेतु बीएआरआर विधि को जिस राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है- महाराष्ट्र

• जिस देश से आयातित बस-ट्रक के टायरों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गयी है- चीन

• जिसने हाल ही में नौ छात्रों शिक्षकों तथा तकनीकी संस्थानों को प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया- सत्यपाल सिंह

• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खालिद लतीफ पर जितने साल का प्रतिबंध लगाया- पांच साल

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 सरकारी प्रेस को जितने इकाइयों में विलय करने की मंजूरी दी- पांच

• भारत और जिस देश ने थोडमान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- श्रीलंका

• विश्वभर में जिस तारीख को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है- 21 सितंबर

• वह देश जिसकी राजधानी अस्ताना में अंतर-सरकारी आयोग की 13वीं बैठक आयोजित की गयी- कजाकिस्तान

• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के इतने मुद्रणालयों को युक्तिसंगत बनाने हेतु आपस में विलय करने एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की गयी – 17

• वह मंत्रालय जिसके द्वारा “प्रोजेक्ट इनसाइट” योजना शुरू की गई – वित्त मंत्रालय

• वह स्थान जहां विश्व के सबसे ऊँचे सैंडकास्ट का निर्माण किया गया है - डुईसबर्ग (जर्मनी)

• दंतचिकित्सरक (संशोधन) विधेयक, 2017 इस विभाग द्वारा आवश्यरक संशोधन पर आधारित होगा - विधि निर्माण विभाग


EmoticonEmoticon