Tuesday, 28 March 2017

खाघ नागरिक आपूर्ति निरक्षक (CSFI17) भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर के सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति

खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत खाघ नागरिक आपूर्ति निरक्षक (CSFI17) भर्ती परीक्षा- 2017 के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति 


model answer of supply supervisor (CSFI17) recruitment test


छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 26 फ़रवरी 2017 रविवार को खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (CSFI17) भर्ती परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी ।

उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 25.03.2017 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेवसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ईमेल आईडी cgvyapam@gmail.com के द्वारा दिनांक 30.03.2017 साय 5:30 बजे तक सप्रमाण दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । दावा/आपत्ति को  ईमेल में भेजने पर परीक्षा का नाम Email,Subject में CSFI17 अंकित करना अनिवार्य है । बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एव समय के पश्चात प्राप्त दावा/आपत्ति पर बिचार नहीं जिया जावेगा । प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग दावा प्रस्तुत करना है । यदि ऐसा नहीं करते है तो प्राप्त दावा/आपत्ति का परीक्षण नहीं दिया जावेगा ।

प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये अंतिम उत्तर के आधार पर ही मूल्यांकन किया जावेगा । कृपया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।




EmoticonEmoticon