संचालनालय कृषि , छत्तीसगढ़, रायपुर के अधीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO17) भर्ती परीक्षा- 2017
1. परीक्षा की तिथि : 09 अप्रैल 2017, रविवार,
2. परीक्षा का समय : पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक
3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारभिक तिथि : 02.03.2017 (गुरूवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि : 18.03.2017 (शनिवार), रात्रि 11:59 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन कर ऑफलाइन पेमेंट हेतु के चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 20.03.2017 (सोमवार), सायं 5:00 बजे तक
ऑफलाइन (SBI Bank) से प्राप्त चालान द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि : 21.03.2017 (मंगलवार) बैंक के कार्यालयीन समय तक
4. परीक्षा केन्द्र : 05 संभागीय मुख्यालयों में - अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर
5. परीक्षा शुल्क : परीक्षा शुल्क निम्नानुसार देय होगा -
- सामान्य वर्ग - 350/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन - 200/-
महत्वपूर्ण जानकारी
1. पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के सम्बन्ध में विभागीय नियम देखे । केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्ते पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।
2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :-
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी वेबसाइट के “Instructions to fill the form RAEO17 लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।
शैक्षणिक अर्हता
=> मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी /जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री
नोट : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि) / बी.एस.सी. (उद्यानिकी) / बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी की डिग्री)
EmoticonEmoticon