राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत पटवारी प्रशिक्षण (RDP17) चयन परीक्षा परिणाम - 2017
व्यापम ने पटवारी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, यहाँ अपना रिजल्ट चेक करें
छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CG VYAPAM) ने पटवारी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 15 जनवरी 2017 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा में बडी सख्या से उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है । उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा लिखी थी उत्सुकता से परिणाम के लिए इंतजार कर रहे थे । अब प्रतीक्षा खत्म हो गई है। सीजी व्यापम ने पटवारी परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक से परिणाम को जांच कर सकते है ।
सीजी व्यापम ने अधिसूचना जारी की थी। इसमें 1085 पटवारी पदों जो भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए। पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों क्ती एक बडी संख्या से आवेदन शिया और परीक्षा क लिए उपस्थित हुए। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा से लिखा था, वे नीचे दिए गए सीधे लिंक से परिणाम की जाँच कर सकते हैं।
कैसे देखे रिजल्ट-
- नीचे दिए गए सीधे लिक क्लिक करें।
- सीजी व्यापम पटवारी परिणाम पर क्लिक करें ।
- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत पटवारी प्रशिक्षण (RDP17) चयन परीक्षा - 2017 | Result | Final Answer
EmoticonEmoticon