Wednesday, 29 March 2017

CGPSC सहायक संचालक उद्योग/प्रबधक परीक्षा-2016 के मॉडल उत्तर

छत्सीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक उद्योग/प्रबधक परीक्षा-2016 के मॉडल उत्तर

Model-Answer-of-Astt-Director-Industry-Manager-Exam-2016-chhattisgarhexams

छत्सीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनाक 26.03.2017 को आयोजित सहायक संचालक उद्योग/प्रबधक परीक्षा-2016 के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है । जिन अभ्यर्थियो को प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प/विकल्पों  के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते है ।

ऑनलाइन आपत्ति संबंधी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नवत है

ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की प्रारम्भ तिथि :  31 मार्च 2017 अपरान्ह 12:00 बजे से 

ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि :  05 अप्रेल 2017 रात्रि 12:00 बजे तक 

आयोग को ऑनलाइन आपत्ति संबंधी पपत्र व् प्रमाण प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 10 अप्रेल 2017 शाम 05:00 बजे तक 

http://www.psc.cg.gov.in/pdf/Model_Answer/MA_ADIM_2016.pdf


EmoticonEmoticon