स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पाठ्यक्रम (सिलेबस)
भाग-2कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंको के कुल 30 प्रश्न होंगे)
1. कम्प्यूटर का उपयोग - कम्प्यूटर का उपयोग
कहॉ-कहॉं एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
2. कम्प्यूटर के प्रमुख भाग - सी.पी.यू. इनपुट
डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
3. प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य
प्रकार के प्रिंटर
4. आपरेटिंग सिस्टम के नाम - MS DOS कमर्शियल एवं
ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
5. कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवम पॉवर पॉइंट की जानकारी।
6. इन्टरनेट के उपयेग - ईमेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग,
वेबसाइट सर्फिंग, विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाइट की सामान्य जानकारी ।
7. एंटीवायरस के उपयोग - कम्प्यूटर वायरस से
होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
8. मल्टीमीडिया के उपयोग - ऑडियो, वीडियों एवं
टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
9. सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी
।
10. गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी
- सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
EmoticonEmoticon