ETOS17 परीक्षा के पाठ्यक्रम (सिलेबस) - सामान्य मानसिक योग्यता
स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक
ग्रेड-3 के पाठ्यक्रम (सिलेबस)
भाग-3
सामान्य मानसिक योग्यता(प्रश्न पत्र के
इस भाग में
30 अंको के
कुल 30 प्रश्न होंगे)
- इस भाग
में निम्नाकित से
संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे
- तर्क करना,
सम्बन्ध देखना, एनालॉजी अंकिक
योग्यता आदि।
- इन कारकों
का परीक्षण करने
के लिए सामान्यतः
इस प्रकार के
प्रश्न पूछे जाते
हैं :-
- विषमता को पहचानना,
अंकिक श्रेणी, अक्षर
श्रेणी, अक्षर अंक और
चित्रों द्वारा संबंध देखना,
- सांकेतिक भाषा, छुपे हुए
चित्र, वर्ग एवं
अंक गणितीय संक्रियाएं
चित्रों का मिलान,
- विभिन्न प्रकार के पैटर्न
आदि-आदि।
EmoticonEmoticon