Thursday, 9 March 2017

स्टेनोटाइपिस्ट, डाटाएंट्री ऑपरेटर एवम सहायक ग्रेड -3 (ETOS17) भर्ती परीक्षा - 2017

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (रोजगार पक्ष ), छ.ग. रायपुर के अंतर्गत स्टेनोटाइपिस्ट, डाटाएंट्री ऑपरेटर एवम सहायक ग्रेड -3 (ETOS17) भर्ती परीक्षा - 2017 के ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में 

CGVYAPAM ETOS17 Recruitment



1. परीक्षा की तिथि - 09 अप्रैल 2017, रविवार,

2. परीक्षा का समय - अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक

3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 09.03.2017 (गुरूवार) 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि :- 22.03.2017 (बुधवार) रात्रि 11.59 तक
  • ऑनलाइन आवेदन कर ऑफलाइन पेमेंट हेतु SBI Bank के चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि :- 23.03.2017 (गुरूवार) सायं 5.00 बजे तक
  • ऑफलाइन (SBI Bank) से प्राप्त चालान द्वारा पेमेंट की अंतिम तिथि :- 24.03.2017 (शुक्रवार) बैंक के कार्यालयीन समय तक


4. परीक्षा केंद्र प्रदेश के 03 संभागीय मुख्यालयों में - बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

5. परीक्षा शुल्क - परीक्षा शुल्क निम्नानुसार देय होगा -
  • सामान्य वर्ग - 350/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन - 200/-



महत्वपूर्ण जानकारी

1. पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें। केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्ते पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।

2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :-

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी वेबसाइट के “Instructions to fill the FORM ETOS17” लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।


EmoticonEmoticon