लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) (PHSE16) ऑनलाइन MCQ भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने के संबंध में
छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक स्वास्थ्य एव यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) (PHSE16) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन MCQ भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2016 शनिवार को पूवांन्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया गया था ।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 13.01.2017 को प्रदर्शित कर दिया गया था तथा दिनांक 18.01.2017 को सायं 5:30 बजे तक सप्रमाण दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा कर परीक्षा के अतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 29.03.2017 को घोषित कर दिया गया है ।
घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन का प्रिंट आउट प्राप्त का सकते हैं ।
कृपया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करे ।
EmoticonEmoticon