लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) (PHSE16) ऑनलाइन MCQ भर्ती परीक्षा के परिणाम
छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक स्वास्थ्य एव यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) (PHSE16) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन MCQ भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2016 शनिवार को पूवांन्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया गया था ।
कैसे देखे रिजल्ट-
- नीचे दिए गए सीधे लिक क्लिक करें।
- http://cgvyapam.choice.gov.in
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) (PHSE16) भर्ती परीक्षा- 2016 पर क्लिक करें ।

EmoticonEmoticon