Monday, 27 March 2017

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन (WRDA17 ) के मॉडल उत्तर - SET D

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन (WRDA17 ) के मॉडल उत्तर - SET D

छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल. रायपुर द्वारा दिनांक 05 मार्च 2017, रविवार को जल संसाधन विभाग रायपुर, छत्तीसगढ के अंतर्गत अमीन (WRDA17) भर्ती परीक्षा 2017 पूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक आयोजित की गई थी ।

उक्त परीक्षा के मंजिल उत्तर व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 24.03.2017 को प्रदर्शित कर दिया गया है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।

Amin-WRDA17-under-Water-Resources-Department-model-answer-SET-D


EmoticonEmoticon