Saturday, 11 February 2017

CGVYAPAM अमीन पदों पर नियुक्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी

Important Information About Amin posts

अमीन पदों पर नियुक्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी

1. पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखे । केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्ते पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।

2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :-

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी वेबसाइट के Instruction to fill the form लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।

3. प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी :-
परीक्षा के लगभग एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा ऐसे प्राप्त करने के लिए इसी वेबसाइट में अपना 15 कैरेक्टर का registration id डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं । परीक्षा पश्चात भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें । काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा । एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा । पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

4. हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :-

ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 11.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर केवल 06.02.2017 से 18.02.2017 तक संपर्क कर सकते हैं ।

5. पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :-
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के Syllabus- WRDA17 लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लिया जाये।


EmoticonEmoticon