Monday, 13 February 2017

राष्ट्रीय रुबर्न मिशन - छत्तीसगढ़ की योजना


राष्ट्रीय रुबर्न मिशन - छत्तीसगढ़ की योजना 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी, 2016 को कूरुभात (राजनांदगांव छत्तीसगढ) में रुर्बन मिशन का शुभारम्भ किया। इस "रुर्बन-अर्बन" मिशन के अंतर्गत पूरे देश में 300 गाँवो को आधुनिक सुविधाओँ से युक्त करके शहरी बस्तियों के रूप में विकसित किया जाएगा।

मिशन के 34 प्रमुख घटक : डिजिटल साक्षरता, स्वच्छता, गांव की सड़क और नालियों, स्ट्रीट लाइट, इंटर गांव संड़क संम्पर्क, सार्वजनिक परिवहन, एलपीजी गैस कनेक्शन, पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल हैल्थ यूनिट, उन्नयन स्कूल तथा उच्च शिक्षा की सुविधा, आर्थिक गतिविधियों से जुड़े कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषि प्रसंस्करण, कृषि सेवा, संग्रहण और भण्डारण, साफ पानी की आपूर्ति का प्रावधान, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन । 

देश के विकास एवं संवैधानिक लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में यह मिशन एक महत्वपूर्ण कदम है । शहरी ग्रमीण गांवों को स्मार्ट बनाकर संतुलित एवं समन्वय आधारित व्यवस्था स्थापित की जा संर्कगी, जिसमें अधिकतम व्यक्ति का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित हो सकेगा।  

1 comments so far

छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट जहा पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी इसके लिए गूगल पर सर्च करे :- IamChhattisgarh


EmoticonEmoticon