मोचो बाड़ी परियोजना - छत्तीसगढ़ की योजना
- दंतेवाड़ा जिलें में किसानों को जैविक खेती के जरिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रही "मोचो बाड़ी परियोजना" की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गयी ।
- किसानों को साग-सब्जियों की खेती तथा धान की उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मोचो बाड़ी परियोजना शुरू की गयी है ।
- मोचो बाड़ी में एक से डेढ़ एकड़ तक रकबे में फेंसिंग के साथ सिचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
- नलकूप खनन कर ड्रिप और स्प्रिंकलर पद्धति से सिचाई की जाती है।
1 comments so far
छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट जहा पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी इसके लिए गूगल पर सर्च करे :- IamChhattisgarh
EmoticonEmoticon