महानदी अपवाह तंत्र
छत्तीसगढ़ की गंगा के नाम से प्रसिद्ध महानदी धमतरी के निकट सिहावा पहाड़ी से निकलकर दक्षिण से उत्तर की ओर बहती हुई बिलासपुर जिले को पार कर पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है तथा उड़ीसा राज्य से होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है । महानदी की कुल लंबाई 858 किलोमीटर है जिसका 286 किलोमीटर छत्तीसगढ़ में है । प्रदेश में इसका प्रवाह क्षेत्र धमतरी, महासमुन्द, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ एवं जशपुर जिले में है। महानदी छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी अपवाह तंत्र है।
महानदी : कुछ प्रमुख तथ्य
- उद्गम : सिहावा पर्वत (धमतरी) (पूर्व नाम - सूक्तिमती पर्वत )
- मुहाना (विसर्जन) : कटक (उड़ीसा ) के निकट बंगाल की खाड़ी में
- कुल लंबाई : 858 किमी.
- छत्तीसगढ़ में कुल लंबाई : 286 किमी
- तट पर स्थित शहर : राजिम, सिरपुर, शिवरीनारायण , चंद्रपुर
- महानदी का मैदान : मध्य छत्तीसगढ़ में विस्तृत
- महानदी और इंद्रावती के मध्य जलविभाजन : केशकाल घाटी
- छत्तीसगढ़ में तेल नदी प्रवाहित होता है - देवभोग
- महानदी : छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक जल क्षेत्र
- महानदी पर उड़ीसा में हीराकुंड बांध निर्मित है
2 comments
Nice information
EmoticonEmoticon