छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन
छत्तीसगढ़ वन संपदा की भांति खनिज संपदा की दृष्टि से भी संपन्न क्षेत्र है खनिज पदार्थों की अधिकता के कारण छत्तीसगढ़ खनिज बहुलता वाला क्षेत्र माना जाता है। इन खनिजों की गुणवत्ता तथा इनके भण्डार उद्यमियों क्रो प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु आकर्षित करते हैं ।
वर्ष 2014-15 में देश के कोयला उत्पादन में छत्तीसगढ राज्य का हिस्सा 22.02%, लौह अयस्क 22.82%, चुना पत्थर 8.03%, डोलोमाइट 39.26%, बॉक्साइट 7.04% तथा टिन 100% रहा । इसलिए छत्तीसगढ राज्य विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में देश का महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है । इसी तरह यह राज्य विद्युत गहन खनिज प्रसंस्करण एवं पुन: अग्र-एक्रीकृत्त उद्योग यथा: लोह एवं इस्पात, एल्यूमिनियम एवं सीमेंट उद्योग इत्यादि का केंद्र भी बन रहा है ।
2 comments
Very nice
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
EmoticonEmoticon